Sidhi news:पोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों के रहने हेतु नही है भवन

September 26, 2024, 10:14 AM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20240920 WA0628 jpg News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उप स्वास्थ्य केंद्र पोडी में पदस्त चिकित्सकों के रहने के लिए अस्पताल परिसर पर भवन नहीं है, जिससे पदस्त चिकित्सकों को इस ग्रामीण क्षेत्र मे काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:वही संजय टाइगर रिजर्व का जंगली क्षेत्र भी है। यहां आए दिन जंगली जानवर ग्रामीणो साथ घटना होती रहती हैं, जिससे वहां पदस्त कर्मचारियो को जानवरों का डर बना रहता है और ऐसे में वहा पदस्त कई लोग गांव में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे है अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गांवमें कमरा लेकर रहने से रात्रिकालीन विशेष इमरजेंसी बाले मरीज और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सकीय सेवाएं नहीं मिल पाती हैं।

Sidhi news:जिसके कारण कई बार लोगों तो लोगो की जान तक चली गई है। पूरे मामले पर वहीं पोडी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त चिकित्सक डॉ. विकट सिंह से जब मीडिया कर्मी ने बात की तब उन्होंने बताया कि वही परिसर पर एक चार्जर भवन है जिसमे मैं किसी तरह से रहकर अपनी सेवाएं दे रहा हूं भवन की स्थिति काफी खराब है और अस्पताल की वहां पर जमीन करीब एक एकड खाली है लेकिन अभी तक भवन वहां पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे यहां पर पदस्त लैब टेक्नीशियन, सपोर्ट स्टापए दो एनम तीन स्टाफ नर्स कुल 6 स्टाप है जो भवन को लेकर परेशान है और किराए के मकान पर रहकर किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे है। वही मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद का ध्यान भी आकृष्ट कर रहे हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र पोडी मे भवन वनवाया जाय।

Exit mobile version