Sidhi news:आराध्या के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का लगा रहा तांता

September 24, 2024, 7:25 AM
One Min Read
4 Views
IMG 20240924 072115 News E 7 Live

Sidhi news:चुरहट विधानसभा अंतर्गत कमर्जी निवासी आराध्या पलक के निधन की जानकारी मिलते ही उनके निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। युकां जिला महामंत्री मनोज सिंह ने बताया कि कमर्जी क्षेत्र में समाजसेवी विकास चौहान पिंकू के नेतृत्व में सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक के जन्मदिन के कई कार्यक्रम थे जिसे रद्द कर दिया गया।

Sidhi news:इस दौरान विकाश चौहान ने कहा कि आराध्या का अचानक जाना हम सबके लिए कष्टदायी है। पिता ने जिस तरह संघर्ष कर उपचार कराते रहे लेकिन भगवान उसे नहं बचा पाया। आराध्या के पिता पंकज तिवारी के निवास में जाकर विकास चौहान पिंकू ने इस असीम वेदना को परिजनों को सहन करने की ईश्वर से कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Exit mobile version