---Advertisement---

Sidhi news:पल भर में गायब हो जाता है यह ट्रेडर्स, लाखों रुपए का होता है यहां काम

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : सीधी में है यह भूत बंगला

पल भर में गायब हो जाता है यह ट्रेडर्स, लाखों रुपए का होता है यहां काम

 

Sidhi news : सीधी जिले के भूत बंगले की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है यह एक ऐसा मकान है जो की एक पल में गायब हो जाता है और दूसरे पल बन जाता है। इस भूत बंगले में अर्पिता ट्रेडर्स नामक संचालित है। अक्टूबर के महीने में यह भूत बंगला सरपंच और सचिव को दिखाई दिया था। जो 5 दिन तक सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को दिखाई दिया और उसके बाद वह अचानक फिर से गायब हो गया।

 

हालांकि उसे भूत बंगले को ढूंढने की गांव वालों ने काफी कोशिश की लेकिन फिर भी उसे ढूंढा नहीं जा सका। न जाने कहां अर्पिता ट्रेडर्स अचानक गायब हो गया जिसका कोई आज तक पता नहीं चला। हलकी जानकारी की बात करें तो 5 दिन अगर छोड़ दे तो उसके पहले भी वह भूत बंगला कहीं दिखाई नहीं दिया था। अब इस बंगले की कहानी सर नाम हो गई है और इसे लोगों ने अब ढूंढने के लिए पुलिस तक का सहारा लेने के लिए अब जरूरत महसूस होने लगी है।

Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गैवटा है। जहां सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत दर्पण के एक पोर्टल में ब्लर फोटो को अपलोड किया गया है। इस फोटो में हजारों रुपए नहीं बल्कि लाखों रुपए की राशि लिखी हुई है लेकिन वह किस वजह से निकल गई है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसके अलावा यह जो अर्पिता ट्रेडर्स है वह कुसमी क्षेत्र में कभी दिखाई ही नहीं दिया अभी तक वह सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है। इस नाम की दुकान कहीं कुसमी क्षेत्र में संचालित नहीं है।

लेकिन जब इस संबंध में दिनेश सिंह जायस के जिला अध्यक्ष से बात की गई। तब कुछ बातें समझ में आनी शुरू हुई उन्होंने बताया कि यह जो बिल लगाया गया है वह पूरी तरीके से इल्लीगल है। क्योंकि इसमें पारदर्शिता बिल्कुल भी नहीं है जी ऐप का इस्तेमाल करके लोगों के सामने यह रखा जाता है उसे ऐप में ब्लर फोटो को लगाया जाता है जिसके बाद लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती।लोगो की शिकायत आती है मै भी देखा तो पार्दर्शिता नियम का उल्लघन कर रहे सचिव है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment