---Advertisement---

Indian history:भारत में 1880 ईस्वी में ऐसे होते थे व्यापारी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---
Indian history : भारत में 1880 ईस्वी में ऐसे होते थे व्यापारी

 

Indian history : इतिहास की बात करें और हम अपने क्षेत्र के आने वाले व्यापार की बात ना करें ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। आज हम आपको भारत देश के इतिहास की वह झलक लेकर आए हैं जो कि आपने आज से पहले ना देखी होगी। भारत के इतिहास की एक प्रमुख विशेषता रही है जहां पर भारत देश ही अन्य देशों की भांति यहां रोजमर्रा की चीज भी हुआ करती थी।

मिठाई खाना आज से पहले भी लोगों को खूब पसंद आता था लेकिन आज मिलावट का दौर चल रहा है और आज नए-नए पकवान तैयार किया जा रहे हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता था।

मिठाइयां अक्सर गुड और शक्कर की बनी हुई होती थी लेकिन उसमें मिलावट बिल्कुल भी नहीं होती थी। गुड से बनी हुई मिठाइयों में लाई, रेवाड़ी, चूड़ा, तिल से बने हुए लड्डू, या रामदाना सहित अन्य सामग्री हुआ करती थी जिसे लोग मिठाइयों के रूप में इस्तेमाल करते थे।

  1. Indian history :  खाने के बाद इन सभी का महत्व और बढ़ जाता था जहां खाने के बाद शाम के समय या फिर सुबह के समय इन्हें नाश्ते के रूप में लोग लिया करते थे जो काफी फायदेमंद होते थे। इसके अलावा शुगर पेशेंट जो भी व्यक्ति हैं उनके लिए यह रामबाण इलाज हुआ करता था हालांकि उसे जमाने में शुगर नाम की बीमारी हुआ ही नहीं करती थी।

आजकल खाने में मिलावट हो गई है जिसके वजह से इस प्रकार की बीमारियां भी अब मार्केट में आ गई है। हल्की यह फोटो सन 1880 ई के आसपास की बताई गई है जहां पर यह फोटो सोशल मीडिया में खूब अब वायरल हो रही है।

वायरल फोटो में मिठाई का विक्रेता अपने पास एक दुकान सजाए बैठा हुआ है जहां पर लोग खरीदारी करने के लिए उसके पास बैठे हैं। उसमें अंग्रेजों का शासन हुआ करता था जहां अंग्रेज फोटोग्राफर ने इस फोटो को खींचा और सोशल मीडिया में वायरल किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment