Sidhi news: शिक्षा को एक नई दिशा में ले जाने वाला कुसमी का है यह विद्यालय

October 13, 2024, 8:12 PM
2 Mins Read
6 Views
20241013 201306 News E 7 Live

Sidhi news: सरस्वती ज्ञान मंदिर कुसमी एक मात्र ऐसा विद्यालय कुसमी ब्लॉक में है जो की अपने विद्यालय होने की जिम्मेदारी निभाता है ।

संवाददाता अनिल शर्मा (7723041705)

Sidhi news:यह विद्यालय आज से नहीं परंतु विगत 21 वर्षों से कुसमी ब्लॉक में संचालित है । इन वर्षों में ज्ञान मंदिर ने कई इंजीनियर डॉक्टर और शिक्षक हमारे इस समाज को दिए है परंतु कुछ लोगों द्वारा इस विद्यालय की अभेलना की जा रही है जबकि यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक सभी प्रशिक्षित हैं एवं अभिभावक संतुष्ट हैं ।यह विद्यालय सरस्वती ज्ञान मंदिर योजना संस्था द्वारा संचालित है एवं इस संस्था द्वारा समय समय पर विद्यालय की व्यवस्था एवं पढ़ाई पर निगरानी की जाती है एवं साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है एवं प्रधानाचार्य को हर माह प्रशिक्षित किया जाता है ।

Sidhi news: हर माह प्रतियोगी परीक्षाएं छात्रों के बीच करवायी जाती है माह के अंत में अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है तथा बच्चों के प्रगति-उन्नति पर चर्चायें कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है । विद्यालय परिसर से लगा हुआ खेल का मैदान भी है जिसमे बच्चें खेलते हैं,एवं समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है ।इसी वर्ष विद्यालय से पढ़े हुए 2 छात्र शिवेंद्र गुप्ता पिता भोला प्रसाद गुप्ता ,मनीष सिंह का चयन एमबीबीएस परीक्षा में हुआ जिन्होंने नीट में अच्छे अंक अर्जित कर मध्यप्रदेश में अच्छी रैंक हासिल की साथ ही विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया । इसी वर्ष 26 जनवरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी जिसमे पूरे ब्लॉक में तृतीय स्थान हासिल किया।

Exit mobile version