देवतालाब शिव मंदिर में चोरों का धावा: दान-पेटी तोड़कर उड़ाए हजारों, श्रद्धालुओं में आक्रोश – CCTV में कैद हुई वारदात
मऊगंज (रीवा)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में बीती गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर की दान-पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए हजारों रुपये पार कर दिए। सुबह जब पुजारी ने मंदिर के दरवाजे खोले तो दान-पेटी खुली अवस्था में पड़ी थी, जिससे हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना रात के सन्नाटे में घटी, जब मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने सुनियोजित तरीके से मंदिर के भीतर प्रवेश कर दान-पेटी को तोड़ा और उसमें रखी नकदी निकाल ली। बताया जा रहा है कि पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में स्पष्ट रूप से दर्ज हो गई है। वायरल हो रहे फुटेज में दो संदिग्ध युवक देर रात मंदिर की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
मामले की सूचना मिलते ही देवतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने मंदिर समिति से भी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली है और लापरवाही की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और CCTV मॉनिटरिंग को और प्रभावी बनाया जाए।
देवतालाब शिव मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल माना जाता है। ऐसे में इस चोरी की वारदात ने क्षेत्र की धार्मिक भावना और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
