Tiger attack: बैंक से पैसा निकालने गए अधेड़ के ऊपर किया टाइगर ने हमला
हमले से अधेड की हुई मौत।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
Tiger attack: सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र मोहन रेंज अंतर्गत चोकरी गांव के बूढी खोह मे टाइगर ने अधेड व्यक्ति ब्रम्हा सिहं पिता मल्लू सिहं उम्र 58 साल के ऊपर अचानक हमला कर बुजुर्ग व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद टाइगर की वजह से से पूरे गांव में दहसत का माहौल है।
ग्रामीण राधेश्याम बैगा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ब्रम्हा सिंह कल सोमवार के दिन कुसमी बैंक से पैसा निकालने एवं आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपने गांव चोकरी गए हुए थे। जहां उनका कल से कोई पता नहीं था। काफी ढूंढने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया था। कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पास के ही खोह मे टाइगर रहता था। शायद वह खोह के पास मे जैसे पहुंचे होंगे अचानक टाइगर उनके ऊपर हमला कर दिया और शरीर से मांस पूरा खा लिया। जहां उसकी लाश आज दोपहर में मिली है।
वहीं वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है जहां पर की टीम मौके पर पहुंच रही है
इसे भी पढ़े :-Birthday party:बाहर मरीज तड़प रहा और स्टॉफ बर्थडे पार्टी में मशगूल
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb