Sidhi news:नाबलिग बालक को 24 घंटे के भीतर कड़ी मशंकत के बाद टिकरी पुलिस ने किया दस्तयाब

October 7, 2024, 3:59 PM
One Min Read
8 Views
1609113054018306 0 1 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में टिकरी पुलिस नाबालिग बालक को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।

संवाददाता अनिल शर्मा

 Sidhi news: फरियादी ने दिनांक 06.10.2024 को थाना चौकी टिकरी थाना मझौली उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उसका नबालिक लड़का उम्र 11 वर्ष सुबह से घर में नही है नाते रिस्तेदारी सब जगह पता किये कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मरे लडके को को बहला फुसालकर भगा ले जाया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी टिकरी थाना मझौली त्वरित कार्यवाही करते हुये नाबालिग की पता तलाश प्रारंभ की गई जिसे को आज दिनांक को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version