स्कूल में पहुंचकर थाना प्रभारी (TI) ने ली बच्चों की क्लास, दी उन्हें समझाइस,नियमों के बारे में बताया
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना के थाना प्रभारी (TI) ने सीएम राइस स्कूल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं की क्लास ली है। न केवल थाना प्रभारी ने बच्चों को समझाइस दी है, बल्कि सभी शिक्षकों को भी दिशा निर्देश दिए हैं।
अपराध होने के पूर्व और अपराधियों से बचने के लिए थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी की यह पहला सामने आई है जहां पर बच्चों से संबंधित अपराधों मे लगाम लगाई जा सके। बच्चे अपराध में लिप्त न हो और बच्चे अपराध का शिकार ना हो इसके लिए थाना प्रभारी ने यह सराहनीय कदम उठाया है।
सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सीधी जिले के सभी थाना प्रभारी (TI) को सामाजिक दशा में इस प्रकार के कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया था। जहां अलग-अलग कार्य को करके थाना प्रभारी अपने क्षेत्र को अपराध से मुक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। उसी क्रम में आज शनिवार के दिन थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने क्षेत्र के सीएम राइस स्कूल मे पहुंच कर सभी छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी है एवं समझाइस दी है। इसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के अलावा सभी शिक्षक व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को समझाइए सीधी है। साथ ही उन्होंने यह बताया है कि आप को अगर किसी भी चीज की समस्या होती है और या तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग आपको दिखाई देते हैं तो तत्काल थाना प्रभारी से जाकर मिले या पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत करें। पुलिस आपकी सेवा करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं और इस पर जरूर कार्यवाही की जाएगी।
वही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी के अलावा रामपुर नैकिन थाने का स्टाफ और सीएम राइस स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक मौजूद रहे हैं।