Totka: छतरपुर मे अच्छी बारिश के लिये टोटको का सहारा लिया जा रहा है जिले मे ओसतन बारिश न होने से परेशान सर्व धर्म के लोगों ने अपने पूर्वजों के टोटके को अपनाते हुए शहर के चौराहे पर गधा-गधईया का विवाह संपन्न कराया।
Totka: जिसमे बाराती बने स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस भी किया, विवाह होने के पहले गधे की बारात ढोल नगाड़ों के साथ चौक बाजार पर लाई गई थी और उसके बाद गधा-गधईया को माला पहनाई गई।
साल उडाया गया और उसके बाद मुंह मीठा कराते हुए बेसन के लड्डू खिलाए गए। साथ ही इस विवाह में शामिल सर्वधर्म के लोगों ने चौराहे पर जमकर डांस भी किया, उधर इस तरीके का टोटका करने वाले लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज कहते हैं कि जब अच्छी बारिश न हो तो गधा-गधईया का विवाह करा देना चाहिए जिसके बाद क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होती है इंद्रदेव मेहरबान होकर झमाझम बारिश करते हैं।
इसीलिए हम लोगों ने अपने पूर्वजों इस टोटके को मानते हुए यह विवाह संपन्न कराया है।
इसे भी पढ़े :-Maratha empire:जिन्होंने नहीं स्वीकारी दास्तां, खुद के हो गए टुकड़े-टुकड़े
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb