Sidhi news:यातायात पुलिस ने की वाहनों पर कार्यवाही

September 27, 2024, 5:55 PM
2 Mins Read
2 Views
IMG 20240927 174431 News E 7 Live

Sidhi news:नियम तोड़ने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुये कुल 130 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर 48 हजार 700 रुपए वसूला गया।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त गाईडलाइन के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक रीता त्रिपाठी द्वारा हमराह यातायात का बल के जिला सीधी के मुख्य चौराहोंसम्राट चौक, अस्तपाल तिराहा, गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, लालता चौक, अमहा तिराहा, मडरिया बायपास आदि स्थलों पर घूम फिर कर यातायात थाने के शासकीय वाहन के माध्यम ये भ्रमण कर सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के पालन में लाउड हेलर के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया एवं जन मानस को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

Sidhi news:शासन की हितग्राही योजना जैस गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार-प्रसार एवं हिट एण्ड रन मामलो के नये आदेशो के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वाहन चेकिंग में दी गई गाईडलाइन का पालन करते हुए दिनांक 25 सितंबर को जिले भर मे यातायात नियमो का पालन न करने वाले बिना हेमलेट धारण कर वाहन चालको पर कुल 89 चालान समन शुल्क 26700 रुपए बिना सीटबेल्ट धारण किये वाहन चालको पर 17 चालान 8500 रुपए इसी तरह अन्य एमव्ही एक्ट की धाराओ के तहत वाहन चालको पर 24 चालान 13500 रुपए रूपये के काटे गये इस तरह कुल 130 चालान का समनशुल्क 48700 रुपए वसूल किया गया है। जिन वाहनो का पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त पीओएस मशीन द्वारा ई-चालानी कार्यवाही में भुगतान लंबित है। उक्त वाहन चालको को हिदायत दी गई 15 दिवस में भुगतान करेगें अन्यथा भुगतान हो न होने की स्थिति में न्यायालयीन कार्यवाही की जावगी।

Exit mobile version