सीधी जिले में हुए तहसीलदारो के transfer,आपके यहां जाने कौन होंगे तहसीलदार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

सीधी जिले में तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी सूची

सीधी कलेक्टर श्री स्वरोचिस सोमवंशी द्वारा बुधवार की शाम 7:30 बजे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के transfer की बड़ी सूची जारी की गई। प्रशासनिक कार्य सुविधा और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए कुल 10 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें कई अनुभवी और जिम्मेदार अधिकारियों को नए स्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। नीचे पूरी सूची देखें कि किस अधिकारी का तबादला कहां किया गया है:

1. श्रीमती भीमलता जायसवाल – वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ थीं, उन्हें प्रभारी तहसीलदार नजूल, कलेक्टर कार्यालय (लोक सेवा/सीएम हेल्पलाइन) सीधी में पदस्थ किया गया है।

2. श्रीमती सुषमा देवी रावत – प्रभारी तहसीलदार मझौली थीं, उन्हें प्रभारी तहसीलदार मझौली के रूप में ही पुनः पदस्थ किया गया है।

3. श्री दिलीप कुमार सिंह – कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ थे, अब प्रभारी तहसीलदार मझौली बनाए गए हैं।

4. श्री राजेश पारस – तहसीलदार कुसमी थे, अब प्रभारी तहसीलदार मझौली होंगे।

5. श्रीमती साक्षी गोतम – तहसीलदार सिहावल थीं, अब प्रभारी तहसीलदार चुरहट बनेंगी।

6. श्री नारायण सिंह – नायब तहसीलदार कुसमी (ब्लॉक-पौड़ी) थे, अब प्रभारी तहसीलदार कुसमी बनाए गए हैं।

7. श्री जयप्रकाश पांडेय – नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन (ब्लॉक-हुनमानगढ़) थे, अब प्रभारी तहसीलदार बहरी होंगे।

8. श्री चंद्र प्रकाश त्रिवेदी – तहसीलदार बहरी थे, अब प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन (ब्लॉक-हुनमानगढ़) बनाए गए हैं।

9. श्री आशीष कुमार मिश्रा – नायब तहसीलदार मझौली (ब्लॉक-जवा) थे, अब प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन होंगे।

10. श्री अशोक कुमार दुबे – नायब तहसीलदार मझौली (प्रशिक्षु) थे, अब नायब तहसीलदार कुसमी (ब्लॉक-पौड़ी) बनाए गए हैं।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है और इसे कलेक्टर सीधी द्वारा अनुमोदित किया गया है। इससे प्रशासनिक संचालन में और अधिक चुस्ती और पारदर्शिता आने की उम्मीद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment