9 अगस्त को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आदिवासी कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

August 6, 2025, 11:15 PM
2 Mins Read
259 Views
IMG 20250805 WA0032 News E 7 Live

9 अगस्त को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आदिवासी कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

 

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर एक बार फिर मांग तेज हो गई है कि 9 अगस्त को पूरे देश में शासकीय अवकाश घोषित किया जाए। इसी क्रम में मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस, जिला-उमरिया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें यह मांग की गई है कि आदिवासी समाज के सम्मान में 9 अगस्त को पूरे भारत में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

 

यह ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत आदिवासी समुदाय के सांस्कृतिक, पारंपरिक, धार्मिक और भाषाई संरक्षण के लिए 9 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस” घोषित करने का उल्लेख किया गया है।

 

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में राज्य में 9 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब यह परंपरा नहीं रही है। कांग्रेस जनों का कहना है कि यह दिन सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, अधिकार और पहचान का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता देना न सिर्फ आदिवासी समाज को सम्मान देना होगा, बल्कि उनकी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी समुदाय जल, जंगल और जमीन से जुड़ा है और उनका जीवन इन संसाधनों के संरक्षण पर आधारित है। उनकी बोली, भाषा और जीवनशैली अनूठी है, जिसे संरक्षित किया जाना आवश्यक है।

 

 

ज्ञापन के अंत में राष्ट्रपति से निवेदन किया गया है कि आदिवासी समाज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए 9 अगस्त को देशभर में शासकीय अवकाश घोषित किया जाए, जिससे यह पर्व हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा सके।

 

यह पहल न केवल आदिवासी समुदाय को सम्मान देने का कार्य करेगी, बल्कि देश की विविधता और एकता को भी मजबूती प्रदान करेगी।

Exit mobile version