Sidhi crime : थाने मे कैद दो आरोपी हुए फरार,एनडीपीएस एक्ट मे बंद थे दोनों आरोपी, सीधी पुलिस की हो रही किरकिरी
Sidhi crime : सीधी जिले के कमर्जी थाने मे एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस की कैद से फरार हो गए। इसके बाद सीधी पुलिस की किरकिरी चारों तरफ होने लगी। यह पूरा मामला 23 अक्टूबर का है। जहां नशीली कफ सिरप का विक्रय करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामला पंजीबद्ध किया गया और उनके सामान की जप्ती की गई। लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आरोपी पुलिस की कैद से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन उनमें से एक आरोपी को 24 अक्टूबर की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अभी भी पुलिस की कैद से एक आरोपी फरार बताया गया है।
Sidhi crime : दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम कमर्जी का है जहा अवैध मादक पदार्थों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों सागर सिंह (21) और सचिन सिंह (18) को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से तलाशी में 110 शीशियाँ कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स नशीली कफ सिरप बरामद भी हुईं थी। जिसकी कुल कीमत ₹19,800 थी। जिन्हें जप्त किया गया था और मामला पंजीबद्ध किया गया था।
वहीं पूरे मामले को लेकर सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा ने आज शुक्रवार के दिन जानकारी देते हुए बताया है कि उनमें से एक आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा एक आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी। इसके अलावा जिन पुलिस कर्मियों की इस मामले में लापरवाही थी उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
हलाकि अभी तक कि आरोपी की गिरफ्तारी की गई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है और कौन सा आरोपी अभी फरार है इसकी भी जानकारी पुलिस या अन्य अधिकारियों के द्वारा नहीं दी जा रही है।