रीवा के सर्राफा बाजार में छाए 2 और 3 मंजिला झुमके, पारंपरिक design ने जीता महिलाओं का दिल
रीवा। त्योहारों के इस मौसम में रीवा का सर्राफा बाजार एक बार फिर पारंपरिक आभूषणों की चमक से जगमगा उठा है। इस बार चर्चा में हैं 2 और 3 मंजिला झुमके, जिनकी खूबसूरत design और बारीक कारीगरी ने महिलाओं का मन मोह लिया है। ये झुमके न सिर्फ पारंपरिक सौंदर्य का प्रतीक हैं, बल्कि आधुनिक फैशन के अनुरूप भी ढाले गए हैं।
स्थानीय सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा मांग इन्हीं झुमकों की है। दो और तीन परतों में लटकती जंजीरों और घंटी आकार के डिजाइन वाले ये झुमके देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। इनमें नाजुक नक्काशी, मीनाकारी और झूलते हुए गोल्ड चेन का संगम देखने को मिलता है। यही कारण है कि महिलाएं इन्हें खास मौकों—जैसे शादी, तीज, त्यौहार या पारंपरिक समारोह—के लिए चुन रही हैं।
इन झुमकों का सबसे बड़ा आकर्षण उनका “मंजिला लुक” है, जिसमें हर परत पर बारीक डिजाइन और झूलती चेन दी गई है। 2 मंजिला झुमके हल्के और दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त हैं, जबकि 3 मंजिला झुमके भारी और शाही लुक देने वाले हैं, जो साड़ी या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
रीवा के सर्राफा बाजार में दुकानदारों का कहना है कि इन झुमकों की design की बिक्री में इस सीजन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। महिलाएं इन्हें न सिर्फ अपने लिए खरीद रही हैं बल्कि उपहार के रूप में भी पसंद कर रही हैं। कुछ ज्वेलर्स ने बताया कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नए-नए डिजाइन लगातार बाजार में उतारे जा रहे हैं।
रीवा की गलियों में इस वक्त हर तरफ झिलमिलाते सोने के ये झुमके महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कहा जा सकता है कि इस बार रीवा की दीपावली की रौनक इन 2 और 3 मंजिला झुमकों की सुनहरी चमक से और भी बढ़ गई है।