उमरिया में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल धनवार पुलिया और बरबसपुर ताला मार्ग के पास हुई घटनाएं, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

August 9, 2025, 8:54 PM
2 Mins Read
96 Views
IMG 20250809 WA0088 News E 7 Live

उमरिया में दो सड़क हादसे, तीन लोग घायल धनवार पुलिया और बरबसपुर ताला मार्ग के पास हुई घटनाएं, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

शनिवार की दोपहर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

धनवार पुलिया के पास युवक घायल

पहली घटना नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र के धनवार गांव से आगे पुलिया के पास हुई। जानकारी के अनुसार, नीलू पिता श्यामलाल बैगा (25) नौरोज़ाबाद-निपनिया मार्ग की ओर जा रहा था, तभी पुलिया के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थान पहले भी हादसों का केंद्र रहा है, लेकिन अब तक सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए हैं।

ताला मार्ग पर पति-पत्नी घायल

दूसरी घटना ताला मार्ग के बरबसपुर गांव के समीप हनुमान मंदिर के पास हुई। धमोखर निवासी रमेश पिता मंगल बैगा (24) अपनी पत्नी दुर्गी बैगा को लेकर पाली गिजरी जा रहा था। रास्ते में अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया। उससे बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर में दोनों घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीयों ने उठाई सुरक्षा की मांग

क्षेत्रवासियों का कहना है कि ताला मार्ग पर आए दिन मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर चेतावनी संकेत लगाए जाएं और आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएं।

पुलिस ने दोनों घटनाओं की जानकारी दर्ज कर ली है और लोगों से सतर्कता बरतने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Exit mobile version