Umaria News: एक और बाघ की हुई मौत, मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जाँच टीम पहुंची

October 1, 2024, 2:14 PM
One Min Read
9 Views
IMG 20241001 141325 News E 7 Live

Umaria News: एक और बाघ की हुई मौत, मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जाँच टीम पहुंची

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: उमरिया जिले को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सौगात दी गई थी जहां बाघों के लिए यहां सुंदर वातावरण मौजूद है। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट बनाने के पीछे उमरिया जिले का बेहद ही खास योगदान रहा है यहां बाघों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लेकिन बढ़ने के साथ ही साथ तेजी से यह संख्या घटती भी नजर आ रही है एक के बाद एक बाघ मृत अवस्था में पाए जा रहे हैं। 

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह कोई नई बात नहीं है, जहां एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया है ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। टाइगर रिजर्व में गस्ती के दौरान एक बाघ की मौत की खबर निकलकर आई थी। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे, जानकारी रखते ही मौके पर चिकित्सक की टीम के साथ एक दल पहुंच गया जहां बाघ के शव को अपने कब्जे में लिया। 

Umaria News: मिली जानकारी के मुताबिक गस्ती के दौरान परिक्षेत्र मगधी कोर अंतर्गत बीट उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में एक बाघ की मौत की खबर आई थी। जिसे नचा की गाइडलाइन के अनुसार पशु चिकित्सा दल के द्वारा श्री गौरव चौधरी क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया एवं पीसी वर्मा उपसंचालक पांडव और टाइगर रिजर्व उमरिया की उपस्थिति में शव विच्छेदन का कार्य किया।

Exit mobile version