Umaria News: मरे हुए व्यक्ति की शिकायत का हुआ असर,जिला सीईओ ने जारी किया कारण बताओं नोटिस 

September 26, 2024, 5:56 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20240926 102928 News E 7 Live

Umaria News: मरे हुए व्यक्ति की शिकायत का हुआ असर,जिला सीईओ ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

 

उमरिया जिले में एक मामला लगातार गर्माया हुआ था, जहां एक व्यक्ति जो कि मरा हुआ था उसने अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए जिला पंचायत पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यवाही की है और कारण बताओं नोटिस ग्राम रोजगार सहायक को जारी कर दिया है।

 Umaria News: यह पूरा मामला उमरिया जिले से निकलकर सामने आया है जहां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जीवित व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर मृत दर्ज कर लाभ से वंचित करने के मामले मे जनपद मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुगवानी के ग्राम रोजगार सहायक दीप नारायण चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

Umaria News: वही यह भी बताया जाता है कि दीप नारायण द्वारा ग्राम पंचायत मुगवानी मे सहायक सचिव रहते हुए रामकिशोर कोल पिता लम्भू कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मुगवानी को मृत दर्ज कर समग्र पोर्टल से हटा दिया गया। इस संबंध मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर द्वारा उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Umaria News: वही जिसके जबाव मे दीप नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि राघवेन्द्र द्विवेदी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत मुगवानी द्वारा उनकी आईडी बनाकर सुशील कुशवाहा नामक व्यक्ति से समग्र का कार्य कराते थे। जो कि पूर्णतः गलत पाया गया। दीप नारायण चतुर्वेदी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुगवानी को तीन दिवस के अंदर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। जबाव समयावधि मे तथा समाधानकारक न पाये जाने की स्थिति मे उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version