Umaria News : माता को सोन नदी में प्रवाहित करने गए युवक की हुई डूबने से मौत 

October 12, 2024, 5:34 PM
One Min Read
9 Views
IMG 20241012 WA0026 News E 7 Live

Umaria News : माता को सोन नदी में प्रवाहित करने गए युवक की हुई डूबने से मौत 

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News : दशहरे का त्योहार आज बड़ी धूमधाम के साथ जिले के लोग मानते हुए देखे जा रहे हैं। वही नम्र आंखों से माता की विदाई दी जा रही है ढोल नगाड़े के साथ लोग माता की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए नदी के पास जा रहे हैं।

Umaria News : ऐसे मे सोन नदी में माता की मूर्ति को प्रभावित करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है जहां वह व्यक्ति गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिसकी वजह से उसकी मौत की खबर निकलकर सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार माता की मूर्ति को लेकर वह व्यक्ति अंदर गया हुआ था जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी पानी में चला गया लेकिन वहां से वह वापस नहीं आ सका। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए अंत में उसकी मौत हो गई।

Umaria News : दरअसल यह पूरी घटना उमरिया जिले की मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेजवाही की है जहां छोटू पटेल पिता संतोष पटेल निवासी सेजवाही अपने घर से कुछ दूरी पर सोन नदी में माता की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए गया हुआ था। जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई कोई जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बचाने के दौड़े लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जहां खुशियां उसे समय मातम में बदल गई है।

Exit mobile version