KBC: कौन बनेगा करोडपति की हॉट सीट पर बिग-बी संग दिखेंगे उमरिया के विराट, 5 और 6 नवंबर को होगा टीवी में प्रसारण

October 25, 2024, 7:08 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20241025 190933 News E 7 Live

KBC:  कौन बनेगा करोडपति की हॉट सीट पर बिग-बी संग दिखेंगे उमरिया के विराट, 5 और 6 नवंबर को होगा टीवी में प्रसारण

 उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

KBC:  उमरिया जिले का एक टीचर का पुत्र अब काफी चर्चा में है। सिर्फ उमरिया ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश और यहां तक की पूरे भारत में उसकी चर्चा हो रही है और वह इसलिए क्योंकि अब उनका पुत्र इस पूरे क्षेत्र के लोगों के सामने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला है।

KBC: आपको बता दे की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में उमरिया जिला मुख्यालय के विराट चतुर्वेदी अब दिखाई देंगे। पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी के पुत्र विराट चतुर्वेदी 5 और 6 नवंबर को शो के प्रसारण के दौरान होंगे। उमरिया जिला मुख्यालय के एक निजी विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यनरत विराट चतुर्वेदी के कार्यक्रम की शूटिंग 22 अक्टूबर को हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 में चयन की जानकारी परिजनों को मिली थी।गौरतलब है कि पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी जिला मुख्यालय उमरिया के विकटगंज में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोनी लाइव टीवी पर 5 नवंबर और 6 नवंबर की रात्रि 9 बजे होगा।

KBC: जब से इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट हुई है तब से लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और लोगों में इसे देखने का एक जुनून सवार हो गया है। क्षेत्र के हर छोटा बड़ा इंसान उन्हें बधाई दे रहा है।

Exit mobile version