Umariya news : जिले की एक ऐसी सड़क जो कि हादसे का बन चुकी है पर्याय, जनप्रतिनिधि भी आंख बंद करके बन रहे हैं अनजान
तपस गुप्ता उमरिया
Umariya news : उमरिया जिले का पाली एक ऐसा क्षेत्र है जो कि औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही साथ यहां मां बिरासिनी विराजमान हैं।
लेकिन उमरिया जिले के पाली से नौरोजाबाद जाने का मार्ग अब आसान नहीं रह गया है. यहां सड़क पर आपको साधारण चलने को नसीब नहीं होगा क्योंकि यहां इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा है कि गड्ढों पर सड़क बनाई गई है या सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। यह केवल वाक्य या कहावत नहीं है यह आपके यहां जाने से दिखाई जरूर दे जाएगा।
Umariya news : ऐसा भी नहीं है कि इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है जनप्रतिनिधी भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। ऐसा कोई भी महीना ना हो जहां बड़े अधिकारी या बड़े नेता राजनेता पाली में मां बिरासिनी का दर्शन करने ना आते हो। लेकिन उसके बाद भी आंख बंद करके वह अनजान बने बैठे हुए हैं। उन्हें ना तो गड्ढे दिखाई दे रहे हैं और ना ही उनकी मरम्मत करवाने के लिए कोई भी ठोस कदम उनके द्वारा उठाए जा रहे है।
हादसों का यह सड़क हमेशा से पर्याय बन रहा है जहां पर अक्सर इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार तो सड़क की वजह से दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी हैं। लेकिन फिर भी बड़ी दुर्घटना होने का विभाग तथा अन्य ठेकेदार इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी आंख बंद करके बैठे हुए हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कब तक आखिर प्रशासन इस प्रकार से कुंभकर्णी नींद मे सोते रहेंगे।