Umariya news : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बास्केटबाल,वालीबाल और खो-खो प्रतियोगिता का हुआ सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजन
तपस गुप्ता उमरिया
Umariya news : उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल कल्चरल प्रोग्राम के लिए अपने आप में ही काफी प्रसिद्ध है। दूर-दूर से बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं यहां केवल शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि संस्कार देने के लिए यह अपने आप में एक अलग ही नाम दिखाती है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लगातार पूरे प्रदेश में कार्यक्रम हो रहे हैं उसी के तहत स्कूल में भी खो-खो प्रतियोगिता वॉलीबॉल प्रतियोगिता और बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जहां मेजर ध्यानचंद की स्मृति पर खेल सप्ताह मनाया गया है जहां पर लगातार एक सप्ताह तक यह कार्य किया जाएगा।
सेंट जोसेफ स्कूल में इसका भव्य समापन भी किया गया जहां बच्चों को मेडल भी दिया गया है। साथ ही उनके प्राइस का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया है। वही इस दौरान सरपंच गौरैया संतोष मानिकपुरी, प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल पीवी कलश,नृपेंद्र सिंह प्रशिक्षक और रेशमा सिंह उपस्थित रहे हैं।