Umariya news:दहशत का माहौल बन चुकी मादा बाघिन को किया गया रेस्क्यू
Umariya news : उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत लगातार एक बाघिन लोगों को परेशान कर रही थी जहां पर वह कई दिनों से दहसत का माहौल जमा रही थी। जिसने कई लोगों पर हमले भी किए थे और कई लोग घायल भी हो गए थे जिसके बाद प्रबंधन को लोगों ने इसकी सूचना दी थी।
जिसके बाद धमोखर रेंज के बड़वाह गांव में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बन चुकी मादा बाघिन का बीटीआर प्रबन्धन ने रेस्क्यू कर लिया है। रेसक्यू करने के बाद उसे अब कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा और फिर उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
बड़वाह बस्ती में टाइगर मूवमेंट से थी ग्रामीणों में थी दहशत
वही प्रबंधन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बड़वाह बस्ती में टाइगर का मूवमेंट देखा गया था जिसके बाद टाइगर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लिया और टाइगर को पकड़ने के लिए ट्रैक किया गया और उसे आखिरकार पकड़ कर रेस्क्यू कर लिया गया। यह बड़वाह गांव के रहवासी क्षेत्र में बनी रहती थी बाघिन।
गांव से सटे खेतों में भी इसकी मूवमेंट देखी जा रही थी,कई बार तो इंसानी घरों में बने मवेशियों के सार पर हमला कर पालतू मवेशी का शिकार भी कर रही थी बाघिन। बाघिन को देख किसान और लोकल ग्रामीण काफी परेशान और दहशत में जीने को मजबूर थे।
बाघिन को रेस्क्यू करके बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कर क्षेत्र में विचरण के लिए छोड़ दिया गया है।