19वीं शताब्दी में भारतीय नवजागरण के निम्न कारण थे
..1. आर्थिक क्षेत्र में ईस्ट इंडियन कंपनी ने जिस आर्थिक नीति को अपनाया उससे भारत की आर्थिक संपन्नता समाप्त हो गई उसने भारत के समस्त कुटीर उद्योग धंधों को समाप्त कर दिया उन्होंने भारत का कच्चा माल अपने देश को भेजना शुरू किया विशेषता सूत्री वस्त्र उद्योग विनाश करते हुए व्यापारिक क्षेत्र में एकाधिकार का मार्ग अपनाया उन्होंने वहां से मशीन द्वारा निर्मित माल लाकर यहां बेचना शुरू किया कंपनी के कर्मचारी जिला हो को पेशाब की देकर उनका कपड़ा कम कीमत पर खरीदते थ भारतीय जनता दिन प्रतिदिन निर्धन होती गई भुखमरी का तांडव नृत्य दिखाई देने लगा भारत की संपदा देश से खींचकर इंग्लैंड जाने लगी अंग्रेज अधिकारियों द्वारा स्वतंत्र व्यापार की नीति का अनुसरण किया जाने से भारत के गिरते उद्योग धंधों की गहरी क्षति पहुंची शिक्षित वर्ग में बकरी अपना प्रभाव दिखने लगी गांव के कृषकों की दशा अत्यंत सोचनी हो गई थी