आकर्षण

आकर्षण का नियम यह कहता है प्रकृति में आप जैसे भाव भेजेंगे वैसे ही लौट कर आएंगेआप जैसे भाव वाले लोगों के आसपास होंगे आपकी सकारात्मक ऊर्जा उनकी ऊर्जा को प्रभावित करेगी इस तरह उनकी ऊर्जा से आप प्रभावित होंगे
आकर्षण के नियम के अनुसारआप अपने जीवन में पॉजिटिव और नेगेटिव चीजों को अपने विचारों और कर्मों से अपनी ओर आकर्षित करते हैंया इस सिद्धांत पर आधारित है कि सब कुछ ऊर्जा से निर्मित है इसीलिए जिस प्रकार की ऊर्जा आप बाहर छोड़ेंगे वही आपके पास लौटेगी अगर आप ब्रह्मांड में अपनी इच्छाएं बताने के लिए आकर्षण के नियम का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं तब पॉजिटिव माइंडसेट का निर्माण करने की शुरुआत करिए इसके बाद अपने लक्षण के लिए कम करिए और सफलताओं का सामना अच्छे एटीट्यूड से करिए
आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं उसे पर फोकस करिए ना कि उसे पर जो आपके पास नहीं है
पॉजिटिव टर्म में अपनी इच्छाओं को कहिए और अपने सपनों को पूरा होते हुए देखिए
आपके पास जो है उसके लिए आभारी होइये :जैसे कि हर सुबह जब आप बिस्तर छोड़ते हैं उसके बाद तीन ऐसी चीज लिखिए जिनके लिए आप आभारी हैं इससे आपको अपना दिन अच्छे मूड में शुरू करने में मदद मिलेगी