भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों के दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच को कांटे का मुकाबला माना जा रहा था, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा था. लेकिन रविवार को कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है