Latest news paisa ugle gi khet ki mitti : पैसा उगले गी खेत की मिट्टी
paisa uglegi khet ki mitti : किसानों का खेत अब कम मुनाफे में ज्यादा फायदा
मध्य प्रदेश के लोगों का नौकरी से दिल ऊब गया है तो घर बैठे कमाना चाहते हैं खेती का बिजनेस करना बहुत ही अच्छा लाभदायक है खेती में हजार लगाकर लाख कमाने का मौका मिले तो खेती स्मार्ट तरीके से करने से बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं खेती पारंपरिक तरीके से करने में कम लागत में ज्यादा मुनाफा कामना चिया सीड की खेती से कम लागत के बावजूद ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
चिया सीड एक तिलहनी फसल है और अभी इसकी खेती ज्यादा नहीं होती सेहत के लिए यह खेती खजाना मानी जाती है यह छोटा बी बड़े मुनाफे का फायदा देता है यह खेती लाइफ स्टाइल मैं बदलाव के साथ लोग अब चिया सीड का जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं यही कारण है कि इसकी बाजार में लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है जब की खेती है बहुत कम स्तर पर होती है आपकी लागत से ज्यादा कई ज्यादा मुनाफा मिलने का मुनाफा रहता है।
बाजार में इसकी डिमांड ज्यादा होने लगी है आज इसका पैदावार बढ़ता ही जा रहा है बाजार में इसका काम रहने की वजह से इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह से जताई करना पड़ता है तबाह हाल से जुटाए कराई जाती है फिर मिट्टी में भुरभुरा बनाने के लिए कल्टीवेटर का इस्तेमाल किया जाता है फिर इसमें रोटावेटर चला कर खेत को बराबर किया जाता है खेत में नमी बनाने के लिए हल्की सिंचाई की जाती है फुहारे के साथ सिंचाई करने के बाद बीज बोया जाता है खेत की मिट्टी बालू और दोमट है तो आपको अच्छी पैदावार मिलेगी पौधा होने के लिए एक दूसरे की दूरी कम से कम 30 सेंटीमीटर की होनी चाहिए और बीज बोने के लिए गहराई 1.5 सेंटीमीटर की गहराई के अंदर भी डालना चाहिए ताकि बीज का अंकुरण बहुत ही अच्छे तरीके से से हो 1 एकड़ में काम से कम तीन से चार किलोग्राम किया सेठ के बीच जरूर होती है बी को कीड़े फफूंद और गलन से बचने के लिए एक किलोग्राम में 2.5 ग्राम थ्योरम या कैप्टन मिलाया जाता है।