शादी में आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर, जब ऐसे करेंगी खुद से Bridal Makeup

शादी आपकी हो या आपकी बेस्ट फ्रेंड की, अगर आपको ब्राइडल मेकअप के कुछ बेहतरीन टिप्स पता हों तो न केवल आखिरी समय में होने वाली हड़बड़ी से बचाव हो सकता है बल्कि आपमें यह आत्मविश्वास आता है कि खूबसूरत लगना अब आपके हाथ में है। ब्राइडल मेकअप हर फंक्शन के लिए अलग होना चाहिए जिससे कि वह सबसे हट कर दिखे।एक बात हमेशा ध्यान रखें कि जब दुल्हन का मेकअप अच्छी तरह से किया होगा, तभी उसकी फोटो और वीडियो अच्छे आएंगे। अगर आपके घर में या फिर आपकी सहेली की शादी होने वाली है, तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप ब्राइडल मेकअप लुक के बारे में कुछ टिप्स देंगे। अब आपको ब्राइडल मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर पर खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां पढ़ें कुछ खास सुझाव…
शादी वाले दिन से पहले कुछ एक बार मेकअप की प्रैक्टिस कर लेना एक अच्छी रणनीति है। इससे अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों की जानकारी हो जाती है और आप अभी से मनचाहे बदलावों के बारे में सोच सकती हैं। इसकी शुरूआत कुछ अच्छे ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने से करें। चाहे तो कुछ एक बार चेहरे का क्लीन अप या फेशियल कर लें या ब्यूटी पार्लर से करवा लें। ध्यान दें कि ऐसे प्रॉडक्ट यूज करें जो आपके चेहरे की स्किन को सूट करें।