मॉडलिंग में बनाना है करियर? जानें जरूरी एजुकेशन, कोर्स, फिटनेस और सभी कुछ…

दुनिया की जानी-मानी सुपर मॉडल नाओमी कैंपबेल 70 के दशक में पैदा हुईं. उन्होंने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. नाओमी को फैशन इंडस्ट्री में उनकी पीढ़ी की 6 सुपरमॉडल्स में से एक सुपर मॉडल कहा जाता है. वो 90 के दशक में मॉडलिंग क्षेत्र में आईं थी. नाओमी के उदाहरण से हम आपको यह बताना चाहते हैं कि कैसे तब से अब तक फैशन इंडस्ट्र्री में बड़ा अंतर आ चुका है. अब मॉडलिंग में करियर बनाने में कई मॉडलिंग और फैशन इंस्टीट्यूट मददगार की भूमिका में हैं. आज भी मॉडलिंग में करियर बनाना भले ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हर जेंडर के लिए समान अवसर हैं. आइए यहां जानते हैं कि आज के दौर में सुपर मॉडल बनने के
लिए आपको कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए. साथ ही मॉडलिंग के लिए आपमें और क्या खूबियां होनी चाहिए. उन बड़े संस्थानों के नाम भी जानिए जहां से आप एक मॉडल के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं.