मझौली कॉलेज के सामने अनियंत्रित बाइक accident,दो युवक गंभीर, सड़क पर अफरा-तफरी
सीधी जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क accident सामने आया है। मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कॉलेज के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मड़वास से मझौली की ओर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। घायलों की पहचान शोभित केवट (25 वर्ष) और कृष्ण कुमार केवट (29 वर्ष) निवासी मड़वास के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी राहगीर संतोष यादव ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। उसी दौरान कॉलेज के सामने सड़क पार कर रही कुछ छात्राएं अचानक सामने आ गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी, जिससे दोनों युवकों के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों की मदद की और डायल-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देरी किए घायलों को मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सा टीम ने बताया कि दोनों की स्थिति गंभीर है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आगे रीवा रेफर किया जा सकता है।
थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि “एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
