अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ा, मालगाड़ी से टकराया; चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

August 6, 2025, 11:15 AM
One Min Read
461 Views
Screenshot 20250806 110835 News E 7 Live

अनियंत्रित ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ा, मालगाड़ी से टकराया; चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें

 

उमरिया तपस गुप्ता 

पाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक बेकाबू ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और वहां से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। यह घटना एनएच-43 पर किक्कू होटल के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई।

 

ब्रेक फेल, फिर लिया बड़ा फैसला

 

कटनी से बुढार की ओर जा रहा ट्रक (MP54 1178) जैसे ही पाली पहुंचा, उसका कम्प्रेशर पाइप फट गया और ब्रेक फेल हो गए। ट्रक चालक नौशाद अहमद (धनपुरी निवासी) ने सामने खड़े लोगों को देखकर ट्रक को सड़क से हटाकर रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया।

 

मालगाड़ी से टक्कर, बाल-बाल बचा चालक

 

इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी गुजर रही थी। तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मालगाड़ी को आंशिक क्षति पहुंची और रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

 

स्थानीय लोगों ने की चालक की सराहना

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक की सूझबूझ को सराहा। पाली थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। रेलवे भी नुकसा न का आकलन कर रहा है।

 

Exit mobile version