Sidhi news: मैराथन , नुक्कड नाटक, क्विज प्रतियोगिता ,आदि के माध्यमों से स्कूल , महाविद्यालयों, शासकीय व अशासकीय कार्यस्थल तथा सार्वजनिक स्थानों मे युवाओं एवं पुरूषों को जागरूक करनें चलाया जा रहा “मै हू अभिमन्यु अभियान
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं भी अभिमन्यु“ कार्यक्रम दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है।
Sidhi news: आज दिनांक 04.10.2024 को मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा थाना अंतर्गत स्थित स्कूलो महाविद्यालयों में आत्मरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई इसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस के उपाय पुलिस स्टाफ द्वारा बताए गए पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी इस कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई एवं बालिकाओं को जो भी समस्या हो चाहे वह विद्यालय हो , घर हो, यह आसपास का आस पड़ोस का माहौल हो अथवा कार्य स्थल पर क्यों न हो रहा हो यौन उत्पीडन के संबंध में जानकारी दी गई पीडिता को अपराध के विरोध में क्या करना है क्या नहीं करना है कैसे करना है सारे हेल्पलाईन नंबर को सरल और सहज तरीके से छात्राओं को समझया गया छात्राएं अपनी शिकायत कहीं भी, किसी भी थाने में ,किसी भी समय कर सकती है उनकी शिकायत पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी यह छात्राओं को समझाया गया। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है पुलिस से डरे नहीं और अपनी बात कहें। पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में बताये गये। इस कार्यक्रम में पुलिस के कार्यों के विषयों में अनेकों प्रश्न छात्राओं द्वारा पूछे गए जिसका उत्तर बहुत सरल सहज शब्दों में पुलिस टीम द्वारा बताया गया।
No Comment! Be the first one.