Umaria News: ग्रामीणों का क्रमिक हड़ताल शुरू, आवास योजना से वंचित होने पर 28 मार्च से भूख हड़ताल की चेतावनी 

March 20, 2025, 9:45 PM
2 Mins Read
2 Views
IMG 20250320 WA0040 News E 7 Live

Umaria News: ग्रामीणों का क्रमिक हड़ताल शुरू, आवास योजना से वंचित होने पर 28 मार्च से भूख हड़ताल की चेतावनी 

उमरिया

Umaria News: मानपुर जनपद के ग्राम पंचायत कुशमहां सेजवाही के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी आवास योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज होकर आज से जनपद पंचायत मानपुर के सामने क्रमिक हड़ताल शुरू की। यह प्रदर्शन 27 मार्च तक जारी रहेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 28 मार्च से वे भूख हड़ताल शुरू करेंगे।क्यों उठाया आंदोलन का कदम?

Umaria News: ग्रामीणों का आरोप है कि वे आवास योजना की पात्रता रखते हैं, लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला। कई परिवार अभी भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत और ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।सरपंच का पक्ष:

Umaria News: ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हम लंबे समय से अपनी मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन से सिर्फ आश्वासन मिले। गरीब परिवार पक्के मकान के लिए तरस रहे हैं। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं।”प्रशासन की चुप्पी:

Umaria News: अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, उच्च अधिकारियों ने जांच के लिए विभागों को निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के आंदोलन से प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है।आगे क्या?

Umaria News: यदि 27 मार्च तक कोई हल नहीं निकला, तो 28 मार्च से भूख हड़ताल शुरू होगी, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने हक के लिए पीछे नहीं हटेंगे। अब सबकी नजर प्रशासन के अगले कदम पर टिकी है। क्या ग्रामीणों को उनका अधिकार मिलेगा, यह आने वाला समय बताएगा।

Exit mobile version