Mp news : मऊगंज में बड़ा खुलासा: 20 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने एसडीओपी को बनाया था बंधक
Mp news : मऊगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादी की एक रायफल भी जब्त की है।
घटना के दौरान बड़ा हंगामा तब हुआ जब ग्रामीणों ने एसडीओपी को बंधक बना लिया। उन्होंने खुद को छुड़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल से जलाने की धमकी दी। हालांकि, बाद में पुलिस जवानों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
एसपी रसना ठाकुर ने कहा, “अब तक 20 आरोपियों को राउंडअप किया गया है और इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है। फरियादी की जब्त की गई रायफल आरोपियों के पास पाई गई थी।”
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है।