Viral news : चपरासी का एक पत्र हुआ वायरल जहां कलेक्टर को लिखा साहब मेरा घोष ₹1000 करवा दीजिए
Viral news : सोशल मीडिया में एक पत्र खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चपरासी के द्वारा जिला दंडाधिकारी यानी कलेक्टर को पत्र लिखा गया है और कलेक्टर से घूस को बढ़ाने की बात की गई है। इतना ही नहीं उसमें यह लिखा गया है कि पहले मुझे ₹500 मिलता था लेकिन उससे गुजारा नहीं होता है उसे अब ₹1000 बढ़वा दीजिए।
Viral news : हालांकि यह पत्र मध्य प्रदेश का नहीं है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है। जहां प्राइवेट चपरासी राजाराम यादव ने नायब तहसीलदार के सम्बन्ध मे यह पत्र लिखा है। पत्र में यह बात स्वीकार की गई है कि घुस लगातार चल रही है हालांकि घुस कभी बंद ही नहीं हुई है चाहे कितनी भी सरकारी क्यों ना आ जाए लेकिन सरकारी कर्मचारी घोष लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि हम सभी मेहनत करके वकीलों के माध्यम से जनता से पैसा वसूलते हैं इतना ही नहीं उनसे कभी-कभी तो मारपीट की नौबत भी आ जाती है। इतना सब होने के बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है सारी समस्याएं तो हम पर आती हैं और हम उठाकर पूरा पैसा नायब तहसीलदार को दे देते हैं। लेकिन नायब तहसीलदार के द्वारा हमें अभी पुरानी बात ही ₹500 दिया जाता है। जिसे बढ़ाकर ₹1000 करना चाहिए यह सब हम प्राइवेट चपरासी के मांग है।
जैसे ही उत्तर प्रदेश में यह पत्र वायरल हुआ तेजी से खूब सुर्खिया बटोर रहा है वहीं जिला कलेक्टर ने तत्काल ही एसडीएम को जांच टीम गठित करने की आदेश दिए हैं और इस पूरे मामले में जांच करके तत्काल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। अब देखने वाली बात यह है कि इस पर डीएम महोदय क्या कार्यवाही करते हैं क्या घुस बंद होती है या फिर वह सिर्फ उसी प्रकार से चलती रहेगी और यह ठंडे बस्तें में बंद हो जाएगा।