Viral news:शिक्षा के मंदिर में दारू मुर्गे की पार्टी वीडियो हुआ वायरल

October 30, 2024, 6:17 PM
2 Mins Read
3 Views
20241030 181246 News E 7 Live

Viral news : सिहावल के कुनझुन कला के प्राथमिक विद्यालय उमरिया के शिक्षा के मंदिर में दारू मुर्गे की पार्टी वीडियो हुआ वायरल…।

सिहावल से लकी की रिपोर्ट। 

 

Viral news : सीधी जिले का नाम सीधी है परंतु यहां कोई भी काम सीधा होता नजर नहीं आता है। आए दिन कहीं ना कहीं से कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो ही जाता है जिसे लेकर जिले के नाम बदनाम करने में इस प्रकार के लोग लगे रहते हैं…

आईए जानते हैं पूरा मामला

Viral news : सोशल मीडिया में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग मुर्गे की पार्टी और दारू पीते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि यह पूरा मामला सिहावल के कुनझुन कला के ग्राम उमरिया का है।

जहां विद्यालय के अंदर मुर्गा एवं दारू की पार्टी चल रही है। प्राथमिक विद्यालय उमरिया में दिन दहाड़े मुर्गे, बकरे की मास बनवा कर खाते है और दारू पीते है जिसके कारण नौनिहाल बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा हैं, वायरल वीडियो के साथ इस प्रकार की बातें लिखी जा रही है।

वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बताया जाता है कि पार्टी में शामिल एक शिक्षक भी है जो वही पदस्थ है…

वायरल हो रहे वीडियो के विषय पर जब हमने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल जी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया है कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस प्रकार का कोई वीडियो मेरे पास पहुंचा है अगर इस प्रकार की कोई हरकत की जा रही हो तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल अभी छुट्टी चल रही है जैसे ही मैं कार्यालय पहुंचता हूं इस विषय पर जांच करवाऊंगा…

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिहावल मुन्नालाल साकेत

फिलहाल वायरल हो रही वीडियो की पुष्टि हमारा न्यूज़ चैनल नहीं करता है। फिलहाल कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version