Viral: बिहार में फर्जी आईपीएस अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

September 22, 2024, 1:54 PM
2 Mins Read
5 Views
कुल ₹200000 देकर आईपीएस बना युवक हुआ गिरफ्तार 

 

Subhash Kumar Pandey.

Viral: बिहार राज्य के जमुई जिले में सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को पुलिस ने वर्दी पहन कर पिस्टल के साथ घूमते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जब पूछताछ शुरू की तो उस दौरान कुछ ऐसे तथ्य निकाल कर सामने आए, जिन्हें सुन और देखकर पुलिस वालों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। मामले में हुई पूछताछ के दौरान हुए खुलासों से हर कोई हैरान रह गया।

इन्हें भी पढ़ें :  गोल्डन ज्वेलर्स पर लगे धोखाधड़ी के आरोप 

दो कमरे में संचालित नर्सिंग कॉलेज पर दिखाई जा रही मेहरबानी, नियमों को किया गया दरकिनार 

Viral: दरअसल मामला बिहार राज्य के जमुई जिले का है; जहां एक युवक ₹200000 की ठगी का शिकार हुआ है। फर्जी आईपीएस बनकर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार हुए युवक का नाम मिथिलेश कुमार, निवासी ग्राम गोवर्धन बीघा, थाना हलसी, जिला लखीसराय है। मिथिलेश कुमार को खैरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मनोज सिंह के द्वारा 230000 रुपए के बदले आईपीएस अधिकारी बनाने का वादा किया गया था।

20240922 135006 News E 7 Live
आरोपी फर्जी आईपीएस (साभार गूगल)

 

Viral: फर्जी आईपीएस अधिकारी के रूप में गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए यह बताया कि वह अपने मामा से ₹200000 का कर्ज लेकर मनोज सिंह को दिया, तब मनोज सिंह के द्वारा उसके शरीर का नाप लेकर वर्दी एवं पिस्टल दी गई। शेष ₹30000 की रकम की मांग करते हुए मनोज सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया था; मिथिलेश कुमार अपनी लगभग ₹200000 कीमती बाइक से सवार होकर घर से निकला, जिसे सिकंदरा चौक में रुकने पर संदेहास्पद स्थिति में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Viral: सिकंदरा थाना पुलिस ने मामले की पूछताछ शुरू की तो जैसे ही ठगी करके फर्जी आईपीएस बनने का मामला सामने आया तो जमुई जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर चली गई। फिलहाल अब जमुई जिला की पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी क से पूछताछ की जा रही है एवं ठगी करके पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस पूरी सजगता से जुट चुकी है।

Exit mobile version