Viral video :जिले में चल रहा रिश्वत का खेल,आरआई का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
Viral video: सीधी जिले की मझौली तहसील अंतर्गत एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में आज बुधवार के दिन वायरल हो रहा है जहां पर एक राजस्व निरीक्षक के द्वारा ₹5000 की रिश्वत ली जा रही है। इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
दरअसल आज बुधवार के दिन मेरी जानकारी के अनुसार एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मझौली तहसील परिसर का यह वीडियो बताया गया है जिसमें राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता के द्वारा किसान देवराज साकेत निवासी पहाड़ से ₹5000 की रिश्वत ले रहे हैं।
वही वीडियो में यह बताया गया है की कुल मिलाकर ₹15000 देने थे जिसमें ₹5000 की आखिरी किस्त देने के लिए किस आया हुआ था. जहां सीमांकन और नक्शा तरमीन के लिए वह आवेदन दिया था. लेकिन आर आई ने कहा कि केवल इतने रुपए में नक्शा तरमीन और सीमांकन नहीं होगा जिसका किसान के द्वारा वीडियो बना लिया गया और वह तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हालांकि यह कब का वीडियो है इस पर अभी जानकारी नहीं हो पाई है। साथ ही एसडीएम से इस पूरे मामले में संपर्क किया गया तो उनका फोन नॉट रीचेबल बताया गया।
इसे भी पढ़े :-Fire in factory:आग ने मचाया तांडव,गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.