Viral video:ड्यूटी के दौरान सहकारी बैंक मैनेजर करवा रहे पैरों की मालिश

July 21, 2024, 3:10 AM
One Min Read
2 Views
20240721 083308 News E 7 Live

Viral video :ड्यूटी के दौरान सहकारी बैंक मैनेजर करवा रहे पैरों की मालिश

सहकारी बैंक मैनेजर की मालिश का वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग से कुर्सी पर बैठकर मालिश कराते नजर आ रहे बैंक मैनेजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video: दमोह जिले के पथरिया में सहकारी बैंक में ड्यूटी के दौरान पैरों की मालिश करवाते हुए शाखा प्रबंधक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाखा प्रबंधक राजेश जैन एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपने पैरों की मालिश करवाते हुए दिखाई दे रहे है।

Ajab gajab mp:एक व्यक्ति के पेट में घुस गई डेढ़ किलो की लौकी

इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शाखा प्रबंधक कुर्सी में आराम फरमा रहे है। वहीं नीचे बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है।

https://www.facebook.com/share/r/noFDLxsk6YhePwp5/?mibextid=oFDknk

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति किसी काम से बैंक गया था। इस दौरान मैनेजर ने उससे अपने पैरों की मालिश करवाई। वीडियो के सामने आने के बाद अब देखना होगा कि आलाधिकारी बैंक मैनेजर पर क्या कार्रवाई करते है। 

इसे भी पढ़े :-Ajab gajab mp:एक व्यक्ति के पेट में घुस गई डेढ़ किलो की लौकी

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version