Viral video:“बिजली चोरी की जांच या मौत की दस्तक? चोरहटा के डोमा में विजिलेंस टीम के सामने ही गिरा व्यक्ति, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम ग्रामीणों का फूटा गुस्सा”
Viral video:रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली विभाग की संभागीय विजिलेंस टीम की मौजूदगी में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने न सिर्फ पूरे गांव को झकझोर दिया, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजेश कुमार चतुर्वेदी, निवासी ग्राम पंचायत डोमा, थाना चोरहटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम, जिसमें विपिन सिंह सहित तीन अन्य कर्मचारी शामिल थे, राजेश कुमार चतुर्वेदी के घर पहुंची थी। टीम द्वारा घर में बिजली चोरी की आशंका को लेकर पूछताछ की जा रही थी।
इसी दौरान अचानक राजेश कुमार चतुर्वेदी को सीने में तेज दर्द उठा, और वे विजिलेंस टीम के सामने ही जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस घटना को लेकर गांव में एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान विजिलेंस टीम और राजेश कुमार चतुर्वेदी के बीच झड़प हुई, जिसमें उन्हें धक्का लगा और वे गिर पड़े। गिरने के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। वहीं, गांव के चौकीदार बालेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि टीम बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे घर के अंदर घुसी और बातचीत के दौरान मारपीट की गई।
Viral video:घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को घेर लिया, स्थिति तनावपूर्ण हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दो लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही, विजिलेंस टीम के उड़न दस्ते के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
