Viral video : रील बनाने के चक्कर में जोखिम लेने का वीडियो वायरल
19 सैकेंड के वायरल वीडियो में दो युवक थार जीप के साथ कर रहे हैं स्टंट,
Viral video : स्टंट के दौरान थार जीप के बोनट पर सवार युवक तरह तरह की मुद्राओं में देखा जा रहा,
जबकि चलती हुई जीप का गेट खोलकर ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक गाड़ी से उतर जाता है,
इस दौरान संभवत दोनों युवकों का साथी बना रहा होता है वीडियो,
वायरल वीडियो बताया जा रहा है जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस का,
फेसबुक पर सत्येंद्र सिंह नामक युवक ने रील बनाकर किया पोस्ट,
वीडियो अब हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल,
वायरल वीडियो पहुंचा पुलिस के पास,
यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने वायरल वीडियो संज्ञान में आने की पुष्टि की,
पुलिस वायरल वीडियो को वैरिफाई करने में जुटी,
(नोट – वायरल वीडियो संज्ञान में आने की यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र छारी 70009 51030 ने पुष्टि की है। लेकिन वैरिफाई होने तक बाइट देने से इंकार किया है।)