vulture:आधी वा तूफान के बीच पहुंच गया गिद्ध का बच्चा गांव

June 18, 2024, 5:06 AM
One Min Read
6 Views
20240618 103417 News E 7 Live

vulture: विलुप्त प्रजाति गिद्ध का मिला बच्चा,कौतूहल का बना विषय

एमपी के भिंड जिले के मसूरी गांव का है जहां पर आंधी के द्वारान एक आम का पेड़ गिरने के बाद उसमें से एक गिद्ध का बच्चा घायल अवस्था में मिला है। ग्रामीणों की नजर गिद्ध के बच्चे पर पड़ी तो वो गिद्ध के बच्चे को अपने घर पर ले गए।

vulture: जहा आंधी के बाद पेड़ गिरने के कारण हल्का सा घायल भी हुआ है। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को वा अन्य लोगो को दी, उसके बाद मौके पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियो ने पहुंचकर उसका रेस्क्यू भी कर लिया हैं।

वही फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ बहादुर सिंह ने बताया कि भिंड में यह प्रजाति भी विलुप्त हो गई है। साथ ही गणना के दौरान एक दो की संख्या में ही गिद्ध मिले थे और यह अचानक गिद्ध का बच्चा यहाँ अचानक मिल गया। है यह हम सब के लिए खुशी की बात है, जल्द ही उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Murder Case:छोटे भाई की पत्नी के साथ था नाजायज संबंध,कर दी हत्या

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version