Water crisis:प्यास मिटाने के लिए 1 km दूर से लाती है महिलाए पानी

May 22, 2024, 3:36 AM
One Min Read
3 Views
20240522 090357 News E 7 Live

Water crisis: MP के इस गांव में जल संकट! प्यास मिटाने के लिए 1KM पैदल चल नदी से लाते हैं पानी।

शुद्ध पेयजल लोगों के पहुंच से बाहर है उन्हीं में से एक गांव है बधेवर जो कि मुरैना जिले के पहाड़गढ़ में स्थित है बधेवर गांव में रहने वाले लोग हर दिन पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।

Water crisis: ग्रामीण पीने के लिए नदी के पानी को इस्तेमाल में लाते हैं लेकिन, पानी के लिए भी उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

ग्रामीणों को नदी तक पहुंचने के लिए 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. वहां पहुंचकर महिलाएं या पुरूष बर्तन में पानी भरते हैं।

फिर सिर के जरिए इसे पगडंडियों के सहारे गांव तक लाते हैं. बताया जा रहा है कि यह गांव आदिवासी बाहुल्य इलाका है। ग्रामीण बताते हैं कि सालों से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है।

Water crisis: गांव में हैंडपंप की व्यवस्था है लेकिन अधिकांश समय खराब ही रहते है और न ही कोई कुआं-बावड़ी है। इसी वजह से हमें 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इसके आलावा ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी गर्मी में नदी से पानी भरकर लाना काफी मुश्किल हो रहा और इस पानी की समस्या के कारण गांव में लड़कों की शादी भी नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़े :-Notice school:3 प्राइवेट स्कूल के विरुद्ध की गई कार्यवाई,कलेक्टर ने दिए निर्देश

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version