well of death : एन के जे थाना क्षेत्र के ग्राम जूहली से एक भयभीत कर देने वाली खबर सामने आई है। जहा प्रारंभिक तौर पर प्राप्त हुई सूचना के आधार पर यह कहा जा रहा है कि ग्राम जूहली में एक खेत में मौजूद कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिसके कारण चार लोगों की कुएं के अंदर मौत हो गई है।
well of death: घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । बताया जाता है कि इस खबर के सामने आने के बाद ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। अभी तक घटनास्थल में कार्यवाही जारी है।
कल रात अंधेरा होने के कारण कुएं में फंसे लोगों को निकालना की कार्यवाही प्रभावित हो रही थी, जहा उसे आज निकलने की तैयारी की जा रही है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोल माइंस कोल माइंस से उमरिया से टीम बुलाई जा रही है ओर SDRF की टीम मौके पर मौजूद है।
इसे भी पढ़े :-unique wedding:फ्रांस के दूल्हा दुल्हन ने की एमपी मे अनोखी शादी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.