Sidhi news:ये क्या,छात्रा ने खुद के गले पर कर दिया चाकू से वार

August 17, 2024, 3:38 AM
One Min Read
2 Views
20240817 090048 News E 7 Live

Sidhi news: 9वी पढ़ रही नाबालिक छात्रा ने खुद को रापी से किया गले पर वार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Sidhi news : सीधी जिले के सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने मैं रोड में अचानक एक छात्रा ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। उसने एक बार नहीं करीब 9 से 10 बार अपने गले पर वार किया। इसके बाद छात्रा को आनंद फलन में जिला अस्पताल सीधी ले गए जहां से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।

 

प्रत्यक्षदर्शी कुबेर तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूली छात्रा ने जूता बनाने वाली रापी से खुद को गले में गोदा है। जिसकी वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ी है। जहा आनन फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल सीधी ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रीवा संजय गांधीअस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

वही सीधी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना 16 अगस्त की दोपहर 2 बजे की है। जहां छात्रा को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version