Sidhi news:पर्यटको के गाडी के थमे पहिए,जब बीच सड़क पर आ गए बाघ

January 21, 2025, 5:53 PM
One Min Read
7 Views
20250121 173916 News E 7 Live

Sidhi news : पर्यटको के गाडी के थमे पहिए,जब बीच सड़क पर आ गए बाघ,
वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Sidhi news : सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जहां बीच सड़क पर बाघ अपने बच्चे के साथ बैठ गया। इसके बाद पर्यटकों ने जी भर कर पहले तो बाघ और उसके बच्चे का दीदार किया और फिर उनकी गाड़ी पीछे जाने लगी।

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का है. जहां आज मंगलवार के दिन एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में एक बाघ अपने बच्चे के साथ जंगल से निकाल कर सड़क की तरफ आ रहा है और फिर बच्चा बीच सड़क पर ही बैठ जाता है। यह वीडियो कब का है इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। लेकिन पर्यटकों की गाड़ी को उसने पीछे धकेल दिया है।

वही संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह वीडियो जनवरी के महीने का है। जो वायरल हो रहा है जिसके बाद पर्यटकों को बाघ के ज्यादा नजदीक न जाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा यह अच्छी खबर है कि आसानी से लोगों को बाग दिखाई देते हैं और लोग उनका जमकर लुफ्त उठाते हैं।

Exit mobile version