sword attack:शादी की फोटो नहीं दी फोटोग्राफर ने तो तलवार से किया हमला

May 28, 2024, 12:43 PM
2 Mins Read
2 Views
20240528 180647 News E 7 Live

sword attack: वल्लभ नगर में रहने वाले 35 वर्षीय युवक पर तलवार से हमले का प्रयास

सीसीटीवी में घटना कैद

आरोपी तलवार लेकर मारने के लिए युवक के पीछे भागा,

घर पर हुए विवाह के आयोजन में हुई फोटोग्राफी के विवाद का मामला

आरोपी फोटोग्राफी का काम करता है, फरयादी के घर पर फोटो खींचने के बाद नही दे रहा था फ़ोटो

sword attack: उज्जैन के वल्लभनगर क्षेत्र में 35 वर्षीय एक युवक पर तलवार से हमला करने के प्रयास का वीडियो सामने आया है। घटना थाना माधवनगर क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां वल्लभनगर क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र आंजना नामक युवक पर एक युवक तलवार लेकर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि फरियादी के बयान दर्ज कर लिए गए है। जल्द FIR दर्ज की जाएगी।

वही मामले में फरियादी जितेंद्र आंजना ने बताया कि घटना कल रात्रि करीब 12:00 की है। रोहित दो साथियों के साथ वल्लभनगर क्षेत्र में आया व तलवार से हमला करने का प्रयास किया ।

sword attack: तलवार को देखकर फरियादी जितेंद्र आंजना ने दौड़ लगा ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फरियादी जितेंद्र ने बताया कि उसके घर पर विवाह का कार्यक्रम था उसने आरोपी रोहित को फोटोग्राफी का ठेका दिया था। रोहित को रुपए भी दे दिए गए।

उसके बाद भी वह फोटो नहीं दे रहा था। जब फोटो मांगने के लिए दबाव बनाया तो उसने अपने साथियों के साथ आकर तलवार से हमला करने का प्रयास किया। गनीमत रही की तेज दौड़ने के कारण वह बच गया वरना गंभीर घायल या मृत्यु भी हो सकती थी।

इसे भी पढ़े :-Voice changer aap:किया अगर वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल तो होंगी कार्यवाई

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version