massacre:एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर लने के बाद युवक ने लगा ली फांसी
पत्नी, मां, बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा, 21 मई को हुई थी शादी
massacre: एमपी के छिंदवाड़ा जिले के एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहा आदिवासी बहुल माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या करके खुद को फांसी लगा ली। जहा आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां – बहन, भाई – भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला। 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वो जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
massacre: दरअसल यह पूरी घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। देर रात करीब 3 बजे आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया।
21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक तौर पर सही नहीं था पुलिस जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़े :-land grave:मुझमे है माँ सरस्वती का वास,गड्ढा खोदा और ले ली समाधि
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.