Wife murder:प्रेमिका पत्नी को पति ने पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट

June 15, 2024, 5:06 AM
2 Mins Read
1 Views
20240529 131449 News E 7 Live

Wife murder: प्रेमी पति ने अपनी प्रेमिका पत्नी के ऊपर लाठी डंडो से की बारिश,पत्नी की हुई मौत, आरोपी पति हुआ गुरफ्तार

Wife murder: शहड़ोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंहा जनम जनम का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने ही अपनी नव विवाहिता पत्नी की मामूली सी बात पर हुए विवाद पर पत्नी लाठी डंडो से इतनी बेदम पिटाई की पत्नी की मौत हो गई, पत्नी की मौत के बाद फरार हुए हत्यारे पति को ब्यौहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोचरो की बताई जा रही है।

 

वीओ-1-1- ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोचरो निवासी संदीप कोल किसी बात को लेकर रात उसकी पत्नी अर्चना कोल से विवाद हो गया, आक्रोश में आकर संदीप ने पत्नी अर्चना की पिटाई लाठी से बेरहमी पूर्वक कर दिया, जिसके कारण वह बेहोश हो गई, आनन-फानन में पति और उसके घर वाले बेहोशी की हालत में अर्चना को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पतला ले गए , जंहा जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही अर्चना की उपचार के दौरान मौत हो गई, यह बात जैसे पति को पता लगी तो वह मौके से फरार हो ग्याज़ हालांकि पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया ….

Wife murder: आपको बता दे कि मृतिका अर्चना कोल का प्रेम प्रसंग बोचरो निवासी संदीप कोल के साथ चल रहा था, जिसके कारण वह 5-6 माह पूर्व अपने मायका ग्राम घोरसा से अपनी स्वेच्छा से भागकर संदीप के घर आ गई थी, जहाँ पर दोनों पति-पत्नी बनकर रह रहे थे,इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो प्रेमी पति ने प्रेमिका पत्नी की बेदम पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े :-Betul crime:प्रोफेसर की आंखों में डाली मिर्च और लाठी डंडों से कर दी पिटाई

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version