---Advertisement---

Mp news:बस स्टैंड से हटेगी शराब दुकान? विधायक प्रदीप पटेल का अडिग धरना

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news:बस स्टैंड से हटेगी शराब दुकान? विधायक प्रदीप पटेल का अडिग धरना!

 

मऊगंज बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग अब बड़ा आंदोलन बनती जा रही है। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं और साफ ऐलान कर दिया है कि जब तक शराब दुकान को यहां से हटाया नहीं जाता, वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे।

शराब दुकान बनी जनता की परेशानी

Mp news : मऊगंज का बस स्टैंड शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां रोज़ हजारों लोग आते-जाते हैं। लेकिन यहां मौजूद शराब दुकान से माहौल असुरक्षित होता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराब की दुकान के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, जिससे महिलाओं और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

विधायक की सख्त चेतावनी

धरने के दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने साफ शब्दों में कहा,“जनता की मांग हमारी प्राथमिकता है। जब तक यह शराब दुकान यहां से नहीं हटती, मैं धरना खत्म नहीं करूंगा। हम हर जगह जनता की आवाज़ बनकर खड़े रहेंगे।”

पहले भी हटा चुके हैं शराब दुकान

यह पहली बार नहीं है जब विधायक प्रदीप पटेल ने शराब दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला है। हाल ही में उन्होंने खटखरी बाजार में भी शराब दुकान हटवाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मांग पर क्या कदम उठाता है।

क्या विधायक का यह धरना असर दिखाएगा? क्या प्रशासन जनता की मांग पूरी करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा!

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment